Total Pageviews

7163

About Me

My photo
मेरा नाम कुल्वेंदर सिंह है| मैं सूफी मत मैं विश्वास करता हु और दुनिया से जुडी हर बात को जानने की जिज्ञासा हमेशा मुझमे रहती है मुझे पढने का काफी शौक है| मैं सभी विषयो की गहराइयों मैं जानने की हमेशा कोशिश करता रहता हु |

Nov 9, 2010

क्यूँ लगा मुझे ऐसा अभी इस पल तुम मेरे पास हो

क्यूँ लगा मुझे ऐसा अभी
इस पल तुम मेरे पास हो
बिन बोले बहुत कुछ कह गए
तुम को सुनने की आस में
हम यूँ ही चुप रह गए
क्यूँ लगा मुझे ऐसा अभी
इस पल तुम मेरे पास हो
तुम आये तो ये आभास हुआ
उस क्षण में जो प्रकाश हुआ
उस आभामंडल में ये प्रयास हुआ
हम कहे कुछ तुम्हे 
तुम सुने बिना ही चले गए
क्यूँ लगा मुझे ऐसा अभी
इस पल तुम मेरे पास हो
सोचता हूँ कुछ कहा नहीं और कह भी गए
सुना नहीं और सुन भी गए
इस जागृत स्वपन में भी प्रेम था 
और हम प्रेम में फिर बह गए 
क्यूँ लगा मुझे ऐसा अभी 
इस पल तुम मेरे पास हो|

1 comment:

  1. क्यूँ लगा मुझे ऐसा अभी
    इस पल तुम मेरे पास हो..

    It happens often !

    .

    ReplyDelete

नमस्ते ,
मेरे ब्लॉग को पढने के लिए और मेरा हौसला बढाने के लिए धन्यवाद