प्रेम क्या है कोई तुम से सीखे
त्याग क्या है कोई तुमसे सीखे
प्रेम जलने का अर्थ क्या है कोई तुमसे जाने
प्रेम में डूबने का अर्थ क्या है कोई तुमसे पूछे
प्रेम में समर्पण कितना है यह कोई तुम में देखे
प्रेम में प्रेम का रस क्या है वो तुमसे समझे
कितनी वेदना तुमने सही क्या कोई सह सकता है
यहाँ तो चंद लम्हों के प्यार में लोग तड़प जाते है
कोई सदियों से चले आ रहे प्यार के अहसास को जाने
तुमने जितना इंतजार किया क्या कोई कर सकता है
तुम्हारे जैसा दर्द कोई क्या अहसास कर सकता है
आज भी तुम इंतजार में हो फिर भी यकीं करते हो
की एक दिन मिलना तय है
ऐसे आशिक के इश्क की इंतिहा को समझे |
तेरा दर्द तु ही जानता है इस दर्द में डूबा माशूक भी
एक दिन अपने खुदा जो आशिक है उसका
उसकी तडपती मोहब्बत को समझे |
No comments:
Post a Comment